प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 3 अगस्त क़ो,3 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल........

Views

Yuvraj Yadav 9977508311
बलौदाबाजार।  छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 3 अगस्त 2025 क़ो किया जाएगा। परीक्षा आयोजन हेतु जिले में कुल 12 केंद्र बनाए गये हैं जिसमें 3769 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

परीक्षा के जिला नोडल अधिकारी अरुण सोनकर ने बताया कि प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से अपरान्ह 1ः15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गये हैं।इसमें शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार, मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार, सेजेस हिन्दी मीडियम पंडित चक्रपाणी शुक्ल मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल बलौदाबाजार, पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल न्यू आडिटोरियम अम्बेडकर चौक बलौदाबाजार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एम.डी.व्ही. स्कूल बलौदाबाजार, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदाबाजार, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रिसदा, शासकीय हाई स्कूल सकरी, अम्बुजा विद्यापीठ रवान, शासकीय ज़ीएनए पीजी कॉलेज भाटापारा, मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल भाटापारा एवं पंचम दीवान शासकीय कन्या हाई स्कूल भाटापारा शामिल है।