कसडोल विधायक संदीप साहू अमेरिका अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से 13 अगस्त को लौटेंगे भारत

Views
Yuvraj Yadav -9977508311
कसडोल।  विधानसभा के विधायक संदीप साहू अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने के बाद 13 अगस्त को भारत लौटेंगे यह सम्मेलन अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित किया गया था जिसमें भारत और दुनिया के कई विभिन्न देशों के विधायकों एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत पूर्व मंत्री अनिल भेड़िया एवं विधायक संदीप साहू ने भाग लिया था 
विधायक संदीप साहू 11 अगस्त को वहाँ से  निकलेंगे लगभग 22 घंटे का लंबा हवाई सफर तय करके 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद 13 अगस्त की दोपहर लगभग 1:30 बजे रायपुर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी वापसी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने रायपुर में उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी शुरू कर दी है यह अवसर कसडोल विधानसभा और बलौदा बाज़ार जिले के लिए गौरव का विषय है क्योंकि पहली बार इस क्षेत्र के किसी विधायक को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिला है सम्मेलन में विधायक संदीप साहू ने भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था विकास कार्यों और स्थानीय जनहित की प्राथमिकताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साझा किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह न केवल कसडोल बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है विधायक साहू के अनुभव और विचार भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए नई दिशा प्रदान करेंगे