बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार पशुचिकित्सा विभाग द्वारा शनिवार को विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सरखोर में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में
पशुओं का स्वास्थ्य जांच एवं 120 पशुओं को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 30 पशुओं को कृमिनाशक दवापान,1 पशु में कृत्रिम गर्भाधान तथा 11 पशुओं हेतु औषधि वितरण किया गया।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.नरेद्र सिह के मार्गदर्शन में सरखोर गौठान में पशुओं हेतु शिविर आयोजन किया गया। शिविर में मोबाईल वेटेरिनरी युनिट से डॉ. नेहा यादव, श्री जानू जांगडे एवं पशु चिकित्सालय-अहिल्दा से डॉ. संतोष पुरेना, श्री हेमंत विश्वकर्मा उपस्थित होकर पशुओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। उप संचालक डॉ. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि
पशु चिकित्सालय अहिल्दा टीम के द्धारा विगत 3 दिनों से गौठान में रखे गये पशुओं का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से किया जा रहा है।गौठान में लगभग 160 पशु रखा जा रहा है जिसके लिये ग्राम पंचायत द्धारा 04 पशु चरवाहा रखे गये है। चरवाहहे द्धारा प्रतिदिन पशुओ को 5-6 घंटा चराया जाता है। गौठान में चारा पानी की ब्यवस्था भी पंचायत द्धारा की गई है। इसके साथ ही तहसीलदार लवन पेखन टोंड्रे ने भी गोठान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने सरपंच एवं चरवाहों से पूछ -ताछ की गई जिसमें गौठान में रखे जाने वाले मवेशियों के लिए चारे -पानी की व्यवस्था करना पाया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में सरपंच मोहन कुमार बंजारे व राजेश कुमार पटेल के साथ-साथ ग्राम के पशु चरवाहा का भी विशेष सहयोग रहा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us