वन विभाग ने कसा अवैध शिकारियों पर शिकंजा,एक गिरफ्तार,12 फरार

Views
समाचार 

Yuvraj Yadav -9977508311

बलौदाबाजार। वन्यजीवों की सुरक्षा और अवैध शिकार पर अंकुश लगाने की दिशा में बलौदाबाजार वनमण्डल द्वारा महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई है। सिमगा परिक्षेत्र अंतर्गत कचलोन बीट में प्राप्त  सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 12 आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है।

वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार उप वनमण्डलाधिकारी निश्चल शुक्ला तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी बसंत खांडेकर के नेतृत्व में जांच  की गई। जांच के दौरान आरोपी से जंगली सुवर का मांस, कत्तल, हंसिया, जंगली सुवर की अंतड़ी, जी.आई. तार, इलेक्ट्रिक वायर एवं खूंटियां बरामद की गईं। आरोपीगण संगठित रूप से अवैध शिकार गतिविधियों में संलिप्त थे।

इस प्रकरण में अभियुक्त परमानंद निषाद पिता समेलाल निषाद, उम्र 40 वर्ष, निवासी कचलोन को गिरफ्तार किया गया है। अन्य 12 आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। सभी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं संशोधन अधिनियम 2022 की धारा 9, 39, 44, 49(ख), 50(स) एवं 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण क्रमांक 1966/13 दिनांक 25/08/2025 कायम किया गया है।

कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु वनपरिक्षेत्र अधिकारी अनिरुद्ध कश्यप, उप वनक्षेत्रपाल सरिता एक्का, वनरक्षक रजनीश वर्मा, मनबोधन टंडन, वनपाल संतराम कुंद्रे, वनरक्षक राकेश ध्रुव,  गोविंद सिंह पटले, वन चौकीदार कचलोन इमेश्वर शर्मा एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक मौजूद थे ।