पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत की ताकत और बढ़ने वाली है। लंबे समय के इंतजार के बाद भारतीय सेना को अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों का पहला बैच मिलने जा रहा है। जल्द ही इसकी डिलीवरी होगी। इससे सेना की ताकत में पहले की तुलना में काफी इजाफा होगा और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों के लिए खतरा और बढ़ जाएगा। इनकी तैनाती भी पाकिस्तान वाली पश्चिमी सीमा पर होगी, जिससे हमेशा पाकिस्तान निशाने पर रहेगा। अभी इन अपाचे हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल अमेरिका, इजरायल जैसे देशों की सेनाएं कर रही हैं।
इंडिया टुडे के अनुसार, अपाचे हेलीकॉप्टर सेना को 15 महीने की देरी से मिल रहे हैं। डिलीवर होते ही इसकी तैनाती भी शुरू हो जाएगी। आर्मी एविएशन कोर ने अपना पहला अपाचे स्क्वाड्रन मार्च 2024 में जोधपुर में स्थापित किया था। हालांकि, इसके गठन के लगभग 15 महीने बाद भी यह स्क्वाड्रन लड़ाकू अपाचे हेलीकॉप्टरों के बिना ही है। अमेरिका से अपचाने एएच 64 ई अटैक हेलीकॉप्टर की डिलीवरी होनी है। साल 2020 में भारत और अमेरिका के बीच इन हेलीकॉप्टर को लेकर 600 मिलियन डॉलर का सौदा हुआ था।
पिछले साल मई-जून तक उम्मीद जताई जा रही थी कि ये हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को मिल जाएंगे, लेकिन सप्लाई चेन में दिक्कत आने की वजह से इसकी डेडलाइन को पहले बढ़ाकर दिसंबर 2024 कर दिया गया। अब इसी महीने भारतीय सेना की एविएशन कोर को ये हेलीकॉप्टर्स का पहला बैच दिया जा सकता है। मूल रूप से कुल छह हेलीकॉप्टरों को तीन बैच में भारत आना था।
बता दें कि अचापे एएच-64 हेलीकॉप्टर एक अमेरिकी ट्विन-टर्बोशाफ्ट अटैक हेलीकॉप्टर है जिसमें टेलव्हील-टाइप लैंडिंग गियर और दो लोगों के चालक दल के लिए एक कॉकपिट है। नोज पर लगे सेंसर तय टारगेट हासिल करने और रात में देखने में मदद करते हैं। इसके आगे के धड़ के नीचे 30 मिमी की M230 चेन गन और स्टोर के लिए चार हार्डपॉइंट हैं, जोकि AGM-114 हेलफायर मिसाइल और हाइड्रा 70 रॉकेट पॉड्स के लिए हैं। इन हेलीकॉप्टरों का अभी इस्तेमाल अमेरिकी सेना, इजरायली सेना, ब्रिटिश आर्मी और सऊदी अरब की सेना कर रही हैं। इसके भारतीय सेना में शामिल होने से पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की धड़कनें बढ़ना लाजमी है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us