कसडोल। विकासखंड अंतर्गत वनाँचल ग्राम सोनपुर में जबसे ओमेश्वरी साहू निर्वाचित होकर आई है ग्राम क़े विकास में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है।
ग्रामीण छन्नू साहू ने बताया कि ग्राम सरपंच ओमेश्वरी साहू प्रचंड मतों से विजयी होकर सरपंच क़े पद पर निर्वाचित हुई है तबसे लगातार ग्राम विकास में लगातार सक्रियता क़े साथ कार्य कर रही है।
ग्रामीण मन्नू साहू ने बताया कि सरपंच जी ने निर्वाचित होने उपरांत सर्वप्रथम प्रत्येक गरीब व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाते हुए उन्हें निशुल्क राशन वितरण दिलाने में अपनी महती भूमिका निभाई। साथ ही वृद्ध जनों का सैकड़ों कि संख्या में पेंशन बनवाकर उन्हें शाशन कि योजनाओं का लाभ दिलाया।
ग्रामीण लोकेन्द्र साहू ने बताया कि गाँव में चहुँ ओर घनघोर अंधेरा था सरपंच ने गाँव में प्रत्येक बिजली खम्बों पर स्ट्रीट लाईट लगाते हुए रात्रि में प्रकाशमय ग्राम बनाने कि दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया।
साथ ही गर्मियों में पेयजल कि भीषण व विराट समस्याओं को देखते गाँव में लगातार बोर खनन कर शुद्ध पेयजल कि तत्काल व्यवस्था करते हुए गाँव में पेयजल कि समस्या का समाधान किया।
अब भारी बरसात में भी किचड़ से सराबोर गलियों को सीसी रोड में तब्दील करने उन्होंने गाँव क़े चार मुख्य सड़को को सीसी रोड करने भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन क़े अवसर पर सरपंच ओमेश्वरी साहू ने मिडिया को बताया कि सरपंच क़े रुप जबसे निर्वाचित होकर आई हूँ जनता क़े अपेक्षाओं कि. पूर्ति करने सदैव तत्परता क़े साथ खड़े रहने का प्रयास करती हुँ। शाशकीय योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे राशन, पेंशन कार्ड बनवाने मै पूरी तरह से तन्मयता क़े साथ खदे रहने का प्रयास करती हुँ। मेरे विचार से ये जनता का अधिकार है जिसे मैं एक माध्यम बनकर उन तक पहुंचाने का कार्य करती हुँ।
मिडिया प्रभारी सोनाखान प्रमोद कुमार साहू ने बताया सरपंच ओमेश्वरी साहू काफ़ी सक्रिय, समझदार व पढ़ी लिखी शिक्षित महिला है वह सरपंच क़े दायित्व को अच्छी तरह से समझती है और ग्राम विकास क़े क्षेत्र में जनता के मुलभुत समस्याओं जैसे पानी, बिजली, सड़क निर्माण में अपना शत् प्रतिशत देने का प्रयास करती है।
उक्त अवसर पर सरपंच ओमेश्वरी साहू,, क्षेत्र क़े जनपद सदस्य व सभापति देव सिँह यादव,उपसरपंच रेखा हरिचंद पटेल,जेठूराम निषाद, मोहन लाल साहू, छन्नू साहू, मन्नू साहू, लोकेन्द्र साहू, खेमनाथ साहू सहित ग्राम सोनपुर क़े पंच गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us