शिकार के पहले ही पकड़ाए शिकारी न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। वन मंडल अधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील ,उप वन मंडल अधिकारी कसडोल अनिल वर्मा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत वन एवं वन्य प्राणी की सुरक्षा हेतु सतत गश्त की जा रही है इसी क्रम में , दिनांक 29/07/2025 को रात्रि गस्त के दौरान वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा असनींद परिसर में कक्ष क्र. 196 आर.एफ. से लगा हुआ था जिसमें निम्न 2 लोग अवैध शिकार के उदेश््य से थें। जिनका नाम पता क्रमशः 1. जितेन्द्र कुमार बरिहा पिता गौर सिंग बरिहा जाति बिंझवार उम्र 20 वर्ष ग्राम बहेराभाठा असनींद, 2.प्रमोद कुमार वल्द मलितराम बरिहा जाति बिंझवार उम्र 20 वर्ष ग्राम बहेराभाठा ग्राम असनींद तह. कसडोल ज़िला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) के निवासी है उक्त जगह पर अपने मोटर सायकल सी.जी. 06 एच.बी. 9589 पर सवार थें, वे शिकार के उदेश््य से वही जा रहे थे, जिससे उनके पास 03 नग तीर, 01 नग कमान, मोंगरी 01 नग,चादर 01 नग, टार्च लाईट 01 नग एवं सामाग्री जप्त किया गया। रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध ंव्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया गया। तथा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 2022 के धारा 9, 50, 51 के तहत कार्यवाही करते हुये पी.ओ.आर.नंबर 15639/15 दिनांक 29/07/2025 जारी किया गया।
इस कार्यवाही में  सुनीत साहू परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान, प्रशिक्षु RFO  नवीन वर्मा ,प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल दीपक कौशिक ,परिसर रक्षी नवागांव बुधेश्वर दिवाकर परिसर रक्षी उपरानी अश्वनी साहू सुरक्षा श्रमिक मेलाराम, अंजोर सिंग,कुमार सिंग, रामसिंग, राजेश सेन, आनंद यादव साथ मे रहे।