बलौदाबाजार। वनमंडल अधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र देवपुर में 31जुलाई को बया परीवृत के अमरूवा परिसर में जल जंगल यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन एवं जल संरक्षण के साथ पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय स्कूल के विद्यार्थी एवं ग्रामीण जन को वन एवं वनस्पति सुरक्षा संरक्षण उनके आवश्यकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल चांदन के कुल 169 विद्यार्थी एवं ग्राम अमरूवा,रुनझुनी,त्रिकुटी, डुमरपाली के ग्रामीणों को संतोष कुमार पैकरा वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर के नेतृत्व में विस्तृत जंगल ट्रैकिंग कराया गया। ट्रैकिंग के दौरान रस्ते पर पर पड़ने वाले नाले,भू जल संरक्षण,मृदा क्षरण उनके संरक्षण महत्व के बारे में बताया गया। प्राकृतिक पुनरूत्पादन,कूप कटाई,बांस एवं काष्ठ वन प्रबंधन,
वनस्पति एवं वन्यजीव के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु वृक्षों के महत्व,उपयोग,औषधीय ज्ञान को बताया गया। प्रशिक्षु परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रहास ठाकुर एवं टीकम ठाकुर द्वारा तितली,पक्षी के महत्व उनके पहचान और पारिस्थितिक तंत्र में कितना महत्वपूर्ण है को बताया गया। वन के आसपास ग्रामों में सर्प को लेकर भय का माहौल होता है तो इस संबंध में संक्षिप्त सर्प ज्ञान देकर कैसे सुरक्षित रहे को बताया गया एवं युवान वालंटियर के तहत 35 छात्र, 20 छात्रा की टीम तैयार कर गठन किया गया।
इससे समस्त विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति गहरी समझ विकसित करने का मौका मिला। साथ ही भविष्य में पढ़ाई के दौरान करियर मार्गदर्शन के बारे में क्या पढ़े क्या चुने और आगे बढ़कर प्रकृति सेवा के साथ साथ देश सेवा कर अपने श्रेष्ठ पथ पर अग्रसर होने के सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत बच्चों द्वारा वृक्षारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। उक्त कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल चांदन के छात्र छात्राओं शिक्षकगण ,वन प्रबंधन समिति अमरुवा एवं रनझुनी के अध्यक्ष एवं सदस्य, ग्राम पंचायत अमरुवा के सरपंच एवं पंच गण तथा ग्रामवासी अमरुवा, संतोष कुमार पैकरा वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर ,प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल चंद्रहास ठाकुर, टीकम सिंह ठाकुर , गज कुमार ठाकुर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बया , वन परिक्षेत्र देवपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us