यूको बैंक कसडोल द्वारा मेगा स्व-सहायता समूह ऋण शिविर का आयोजन संपन्न........ रोहित कुमार बंजारे शाखा प्रबंधक द्वारा आयोजित ऋण शिविर कार्यक्रम को खाता धारकों ने सराहा.....

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल । यूको बैंक कसडोल के तत्वाधान में मेघा स्व सहायता समूह ऋण शिविर का आयोजन बीते  30 एफिक  दिन बुधवार को नगर के बहुचर्चित अभिषेक लॉज कसडोल में किया गया उक्त कार्यक्रम में यूको बैंक कसडोल,यूको बैंक बलौदाबाज़ार, यूको बैंक पलारी,यूको बैंक कोदवा यूको बैंक रोहरा उक्त 5 शाखाओ के संयुक्त तत्वावधान में मेगा महिला स्व-सहायता समूह ऋण शिविर का आयोजन रखा गया उक्त आयोजन का नेतृत्व यूको बैंक कसडोल शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री रोहित कुमार बंजारे द्वारा किया गया। 
इस शिविर के माध्यम से यूको बैंक की पाँचों शाखाओं द्वारा कुल 65 महिला स्व-सहायता समूहों को तीन करोड़ नब्बे लाख रुपए की ऋण स्वीकृति प्रदान की गई। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि राम रतन दुबे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )कसडोल, अरुण कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक कसडोल ,पुष्पेन्द्र ध्रुव, अतिरिक्त सीईओ, जनपद पंचायत कसडोल,जी. एल. वर्मा, सहायक महा प्रबंधक, यूको बैंक प्रधान कार्यालय, कोलकाता,सुश्री वीणा कुमारी, अंचल प्रमुख, यूको बैंक अंचल कार्यालय, रायपुर,अमोल मंडारे, उप अंचल प्रमुख, यूको बैंक अंचल कार्यालय रायपुर एवं अन्य बैंक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।