सरिया। ग्राम साल्हेओना निवासी सरिया मण्डल भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री सीताराम पटेल के दादाजी स्व. श्री त्रिलोचन पटेल जी के दशकर्म कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज शामिल हुए।
कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ब्रम्हचारी महिमा धर्मावलंबी भगत स्व.श्री त्रिलोचन पटेल जी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस दुःख की घड़ी में भाजयुमो महामंत्री सीताराम पटेल एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान सारंगढ़ जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी नायक, जिला भाजपा मंत्री श्रीमती मीरा धरम जोल्हे,पूर्व मण्डल अध्यक्ष द्वय दशरथ साहू एवं परदेशी प्रधान,पूर्व उपाध्यक्ष गजपति डनसेना,पूर्व महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही,सरिया मण्डल भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सतपथी,महामंत्री द्वय नारायण प्रधान एवं महेश बारिक, बरमकेला मण्डल भाजपा अध्यक्ष राजकिशोर पटेल,जनपद सदस्य द्वय श्रीमती दीपमाला अनिल जांगड़े एवं आनंद सा, सदाबहार नेता बाबूलाल पटेल,बोन्दा सरपंच गोवर्धन निषाद,सेवा सहकारी समिति गोबरसिंहा के प्राधिकृत अधिकारी मुरलीधर पटेल,सेवा सहकारी समिति साल्हेओना के प्राधिकृत अधिकारी जयरतन पटेल,सेवा सहकारी समिति लुकापारा के प्राधिकृत अधिकारी राधाकांत देहरी,वरिष्ठ नेता द्वय रविंद्र नायक एवं जयप्रकाश पटेल,ओंकार चौधरी,अजय पटेल,रोशन पटेल के अलावा अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही।
सरिया मण्डल भाजपा के पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने बताया कि दादा स्व.श्री त्रिलोचन पटेल जी आजीवन ब्रह्मचारी थे और ब्रम्हचर्य का पालन करते हुए उन्होंने जीवन पर्यन्त अविवाहित थे।
चूड़ामणि ने कहा कि स्व. श्री त्रिलोचन पटेल जी सांसारिक मोह-माया से दूर रहकर महिमा धर्म के सिध्दांतों और शिक्षाओं को स्वीकार कर उसे अपने जीवन शैली में अंगीकार करते हुए आध्यात्मिक जीवन जीया।
श्री पटेल ने बताया कि सीताराम के दादाजी स्व.लोचन प्रसाद पटेल एवं पिताजी स्व. मधुसूदन पटेल के निधन उपरांत स्व.त्रिलोचन पटेल जी ने स्वयं सीताराम और उसकी दादी श्रीमती सुलोचना पटेल एवं माता श्रीमती लीलाबाई पटेल की देखरेख करते हुए पालन पोषण किया। उनके निधन उपरांत निश्चित तौर पर सीताराम एवं उनके परिवार के लिए अपूरणीय क्षति हुई है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us