दिल्ली में ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

कसडोल। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा ओबीसी कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया इस सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी,कांग्रेस महासचिव व छ, ग के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल सहित देशभर से ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधियों और कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया।इसी कार्यक्रम मे कसडोल विधायक संदीप साहू भी सम्मेलन में शामिल हुए उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में ओबीसी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से सामाजिक न्याय और समानता की बात की है और आज भी पार्टी ओबीसी वर्ग को उनका हक दिलाने के लिए संघर्षरत है कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है ओबीसी समाज को अधिकार दिलाने के लिए हम सबको एकजुट होकर संघर्ष करना होगा वही  सम्मेलन में ओबीसी समाज की राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक भागीदारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई इस दौरान उपस्थित राष्ट्रीय पदाधिकारियों नें सशक्तिकरण के लिए रणनीति बनाई सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के विधायक सांसद और ओबीसी वर्ग के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।