बलौदाबाजार। जिले के 16 आत्मानंद विद्यालयों मे 5 महीने पहले शिक्षकों की भर्ती निकली हुई थी जो प्रक्रिया अब तक पूर्ण नही हो पाई है
अब इस भर्ती मे नयी रोचक एव अनोखी चीज सामने आ रही है जो की किसी भी जिले मे शायद पहली बार है यह भर्ती प्रकिया लगभग ठंडे बस्ते मे चली गयी थी लेकिन यह भर्ती प्रक्रिया के शुरु होने के लगभग 4-5 माह बाद 17 से 20 जून के आस पास इस प्रक्रिया की अंतिम चरण याने दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमे मेरिट के आधार मे 1 अनुपात 10 मे आवेदको को बुलाया गया और यह प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमे की 88 पदो के लिए लगभग 200 से भी अधिक लोगो का दस्तावेज सत्यापन हुआ सभी जिसमे सभी पदो पर योग्य एव पात्र उम्मीदवार भी मील चुके है लेकिन अभी पुनः से दस्तावेज सत्यापन की बात हो रही है
फिर दस्तावेज सत्यापन की बात, क्या है कोई अंदरूनी खेल?
इस विषय मे जब जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की जितने लोगो के आने की संभावना हमने की थी उतने लोग दस्तावेज सत्यापन मे नही पहुंच पाये थे अतः यह प्रकिया पुनः से होगी
जिसका कारण है की कम लोगो का आना जबकि अभी हुये दस्तावेज सत्यापन मे पात्र एव उम्मीदवार लोग मिल चुके है उसके बाद फिर से दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाना क्या किसी बड़ी गड़बड़ी या अंदरूनी खेल की ओर इशारा कर रही है क्या इसी बहाने इसमे अपने मन पसंद लोगो को घुसाने की कोशिश की जा रही है जब अभी दस्तावेज सत्यापन हुआ तो जिले के ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट के आधार पर बुलाया गया फिर भी कम लोग पहुँचे अब उन्हे फिर से बुलाना ये कहा तक सही है
आखिर क्यो देना पड़ रहा है दोबारा अवसर
क्या जिले मे अब यह स्थिति बन गयी है की लोगो से निवेदन करे की यह नौकरी आप ले लीजिये क्योकि एक बार मौका देने के बाद नही आने वालो को फिर दोबारा मौका देना कुछ इसी बात की ओर इशारा कर रहा है
दस्तावेज सत्यापन मे आखिर क्यो आये कम लोग
आज के समय मे जहा नौकरी की तलाश हर किसी को होती है फिर भी दस्तावेज सत्यापन मे कम लोगो का आना यह दर्शाता है की
1 जितने लोग वहा पहुँचे उन्हे उस नौकरी मे दिलचस्पी है जो नही पहुचे उन्हे दिलचस्पी नही है
2 यह भर्ती काफी पुरानी आयी हुई है इसके साथ आई हुई अन्य जिलो मे भर्ती प्रकिया पूर्ण हो चुकी है जिसमे यहां मेरिट मे रहने वाले आवेदको ने अन्य स्थान पर जाइनिंग ले चुके है
क्या पुनः दस्तावेज सत्यापन के बहाने अपात्र लोगो को दिया जा रहा है समय
बता दे की जो इससे पहले दस्तावेज सत्यापन हुआ था वो लगभग एक माह पूर्व हुआ था जिसमे बहुत लोग आपत्र भी हुये थे
अभी हाल ही मे बहुत सारी यूनिवर्सिटीयो कॉलेजो के और डी ए एल एड और बी एड के रिजल्ट आये हुए है अतः जो लोग उस समय इन सभी योग्यताओं के नही होने के कारण अपात्र हो गये होंगे वो अब पात्र हो जाएंगे साथ ही साथ एक महीने के समय मे बहुत से लोगो ने फर्जी डिग्रियां हासिल भी कर ली होगी
गुरजता समय छात्रों और पालको मे रोष व्याप्त
इस शैक्षणिक सत्र को प्रारम्भ हुए लगभग एक महीने से भी अधिक हो चुके है लेकिन अभी तक जिले के आत्मानंद विद्यालयों मे शिक्षकों की कमी पूरी नही हो पायी है लगभग 10-12 दिन पहले शिक्षकों की मांग को लेकर विद्यार्थी सड़को पर उतर कर चक्काजाम किया था फिर वही प्रक्रिया होने पर फिर से देरी होगी
इन सभी चीजों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की अपने फायदे या किसी बड़े खेल के तहत यह प्रकिया की जा रही जिसमे अपनी जेब भरने या अपने लोगो को घुसाने का मौका मील सके यह बात समझ से परे है की आखिर जब योग्य और पात्र उम्मीदवार मील जाने के पश्चात भी पुन दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाना कितना सही है
उम्मीदवार कम आये थे तो दस्तावेज सत्यापन फिर से किया जाएगा 600-700 लोगो को बुलाया गया था लेकिन आये केवल 200 लोग तो यह संख्या कम है
संजय गुहे
जिला शिक्षा अधिकारी
बालौदाबाजार
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us