बलौदा बाजार। राजस्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस सvरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस पार्टी को गर्त में ले जा रहे हैं। अपने बेटे को आगे बढ़ाने के मोह में प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। कोल आवंटन घोटाला, शराब घोटाला, पीएससी भर्ती घोटाला से लेकर कोयला आवंटन तक में बघेल सरकार की भूमिका संदेहास्पद रही है।
बलौदा बाजार भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश केसरवानी, कृष्ण अवस्थी, नीलम सोनी, मंडल अध्यक्ष रवि शंकर वर्मा तथा भारी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल की नीतियों पर सवाल उठाते हुए एक सुर में भ्रष्टाचार का विरोध किया।
श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ की बुनियाद पर सरकार चलाई और भूपेश बघेल ने अपने बेटे को स्थापित करने के लिए पूरे संगठन और शासन-प्रशासन का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में केंद्र सरकार के फैसलों को ढाल बनाकर भूपेश बघेल अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल अब मनमोहन सिंह सरकार के समय हुए फैसलों के लिए जनता से माफी मांगेंगे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us