बिलाईगढ़ विधानसभा के युवाओं के भविष्य पर संकट – विधायक कविता लहरे ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
रायपुर/बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने क्षेत्र के युवाओं से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को सदन में उठाया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री (गृह) से यह स्पष्ट जानकारी मांगी कि क्या बिलाईगढ़ क्षेत्र में वर्तमान में कोई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) संचालित नहीं है, अथवा वहां प्रशिक्षकों और संसाधनों की भारी कमी है?

विधायक कविता लहरे ने ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बिलाईगढ़ जैसे पिछड़े और ग्रामीण अंचल में आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक या अन्य तकनीकी संस्थानों का अभाव क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी बाधा है। उन्होंने यह भी पूछा कि गत तीन वर्षों में विभाग द्वारा कितने युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण या स्वरोजगार हेतु संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया है, साथ ही योजना-वार एवं वर्ष-वार विवरण भी मांगा।

विधायक ने यह भी जानना चाहा कि क्या सरकार द्वारा निकट भविष्य में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नया आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक या रोज़गारोन्मुखी केंद्र खोलने की कोई योजना प्रस्तावित है? यदि हाँ, तो इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए।

 क्षेत्र के युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर जाना मजबूरी
आज भी बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवक-युवतियाँ तकनीकी शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिससे उन्हें रोजगार की तलाश में शहरों का रुख करना पड़ता है। क्षेत्र में आजीविका मिशन या कौशल विकास योजना जैसे कार्यक्रमों की मौजूदगी नाकाफी है या फिर उनका क्रियान्वयन प्रभावी नहीं है।


विधायक कविता लहरे ने सरकार से मांग की, कि बिलाईगढ़ क्षेत्र में शीघ्र एक आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक या रोजगारोन्मुखी केंद्र की स्थापना की जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध हो पाए।