शेफाली जरीवाला इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं, लेकिन उनके परिवार वाले और फैंस अब तक इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। शेफाली की 27 जून देर रात तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद अब शेफाली की प्रेयर मीट रखी गई जिसमें उनके पिता की हालत को देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।
क्या है वीडियो में
दरअसल, प्रेयर मीट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शेफाली के पति सतीश जरीवाला फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहे हैं और पराग उन्हें पकड़कर उन्हें संभाल रहे हैं।
जिस मीडिया पोर्टल ने यह वीडियो शेयर किया है उसमें लिखा गया है कि प्रेयर मीट में लिखा गया था कि कुछ स्टार्स ऐसे शाइन करते हैं कि वो कभी फीके नहीं पड़ते, उनके जाने के बाद भी उनकी लाइट हमेशा रहती है।
पराग का वीडियो भी हुआ था वायरल
इससे पहले पराग का भी एक वीडियो आया था जिसमें वह शेफाली की अस्थियों को अपने सीने के पास रखकर ला रहे थे और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।
दोस्त ने बताया था क्या हुआ था उस रात
शेफाली के निधन पर उनकी क्लोज फ्रेंड पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया कि पराग ने कहा था कि पल्स चल रही हैं, लेकिन वह आंखें नहीं खोल रही हैं। उसके शरीर पर डेड बॉडी का वजन था इसलिए उन्हें एहसास हुआ कि कुछ तो गलत है और वह उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उनकी पहली ही मौत हो चुकी थी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us