रायपुर/बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में बिलाईगढ़ की विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अपराध, थानों में स्टाफ की भारी कमी, और लंबित मामलों को लेकर राज्य सरकार से तीखे सवाल किए। भाजपा सरकार में बिलाईगढ़ क्षेत्र अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है विधानसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, पिछले दो वर्षों में बिलाईगढ़ क्षेत्र में 20 हत्याएं, 65 बलात्कार, 135 चोरी, 7 लूट और महिलाओं के विरुद्ध 158 संगीन अपराध दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 13 मामलों में अब तक चालान तक पेश नहीं किया गया है, जबकि 11 मामलों में आरोपी फरार हैं।
थानों में पुलिस नहीं, चौकियां बिना प्रभारी – कानून व्यवस्था भगवान भरोसे
विधायक कविता लहरे ने स्पष्ट कहा कि कई थानों और पुलिस चौकियों में स्थायी प्रभारी नहीं हैं, और अधिकतर जगहों पर स्टाफ की भारी कमी है। जवाब में उपमुख्यमंत्री (गृह) विजय शर्मा ने स्वीकार किया कि सहायक उप निरीक्षक स्तर के अफसरों को ही प्रभारी बनाकर काम चलाया जा रहा है। यानी सरकार अपराधियों को पकड़ने नहीं, आंकड़ों से पर्दा डालने में लगी है। भाजपा सरकार केवल अभियान चला रही है, न्याय नहीं दे रही सरकार ने जवाब में कहा कि जन-जागरूकता, रात्रि गश्त, डायल-112 सेवा और अभियानों के माध्यम से प्रयास जारी हैं, लेकिन सवाल यह है कि जब महिलाएं सुरक्षित नहीं, अपराधी खुले घूम रहे हैं और थानों में स्टाफ नहीं है – तो ये अभियान किसके लिए हैं?
कविता लहरे का तीखा प्रहार:
“भाजपा शासन में बिलाईगढ़ की बहन-बेटियां असुरक्षित हैं। आंकड़े चीख-चीख कर बता रहे हैं कि यह सरकार न तो सुरक्षा दे पा रही है, न ही न्याय। भाजपा केवल विज्ञापन और झूठे दावों की सरकार है।”
जनता पूछ रही है: बिलाईगढ़ व प्रदेश कब सुरक्षित होगा?
भाजपा सरकार की नाकामी अब जनमानस के सामने है। छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है — ऐसा नेतृत्व जो अपराधियों को सजा दिलाए, महिलाओं को सुरक्षा दे और न्याय प्रणाली में भरोसा बहाल करे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us