बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे ने क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मुद्दा विधानसभा में प्रमुखता से उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से प्रश्न पूछते हुए जानकारी मांगी कि क्षेत्र में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने रिक्त हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उत्तर में बताया कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप-स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 523 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 188 पद रिक्त हैं। यानी लगभग 36% पदों पर स्टाफ ही नहीं है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। विधायक कविता लहरे ने यह भी सवाल उठाया कि क्या कई उप-स्वास्थ्य केंद्र बिना डॉक्टर और दवाओं के चल रहे हैं? इस पर मंत्री ने स्वीकार किया कि उप-स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के पद स्वीकृत नहीं होते, केवल ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला/पुरुष) पद होते हैं, और दवाओं की उपलब्धता बनी रहती है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा जारी है। बिलाईगढ़ की जनता को इंतजार है जवाबदेही और समाधान का स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा बिलाईगढ़ की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी के कारण इलाज के लिए लोगों को दूर-दराज जाना पड़ रहा है। विधायक कविता प्राण लहरे द्वारा उठाया गया यह प्रश्न जनता की आवाज़ है, और अब सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कार्रवाई करे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us