Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार। आबकारी आयुक्त श्याम धावडे एवं कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में संभागीय उड़नदस्ता रायपुर संभाग तथा जिला आबकारी टीम बलौदाबाजार द्वारा पलारी वृत्त क्षेत्र के थाना गिधपुरी अंतर्गत ग्राम जुनवानी में आरोपी मिलान कोसले पिता साध राम कोसले साकिन जुनवानी के कब्जे से 10.5 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। महुआ शराब का बाजार मूल्य 2100 होना पाया।
इसी प्रकार भाटापारा वृत्त क्षेत्र के थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम डिग्गी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी पूरन सिंह जोगी पिता मंशा सिंह जोगी के कब्जे से 9.0 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जप्त किया गया। देशी मदिरा मसाला का बाजार मूल्य 5000 होना पाया।उक्त कार्यवाहियों में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।कार्यवाहियों में आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, आबकारी मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी एवं मदन लाल ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us