फातिमा सना शेख की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ‘मेट्रो... इन दिनों’ सिनेमाघरों में आएगी। वहीं ‘आप जैसा कोई’ पर रिलीज होगी। ऐसे में फातिमा इंटरव्यूज दे रही हैं और अपनी अपकमिंग फिल्मों को प्रमोट कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान, फातिमा ने बताया कि एक बार अमेरिका जाते वक्त फ्लाइट में उन्हें दौरे पड़ने लगे थे। दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दवाइयां दी गईं, लेकिन दौरे रुक नहीं रहे थे इसलिए उन्हें बहुत तेज डोज दे दिया गया।
फातिमा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे एक साथ दो तरह की दवाएं दी गईं, जबकि एपिलेप्सी में एक दवा बंद करने के बाद ही दूसरी दवा दी जाती है। मैं पूरी तरह ड्रग्ड आउट हो गई थी। इस मेडिकल इमरजेंसी की वजह से मुझे ‘सैम बहादुर’ और ‘धक धक’ की शूटिंग रोकनी पड़ी। मुझे कॉल आया कि मैम आप शूटिंग कर सकती हैं? मैं रो पड़ी क्योंकि उन दवाइयों की वजह से मेरा बिस्तर से उठना मुश्किल हो गया था।”
फातिमा ने आगे कहा, “मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रही थी, इमोशंस काबू में नहीं थे। तब मैंने इस बात को स्वीकार किया कि मुझे ये बीमारी है और मुझे लोगों को इसके बारे में पता पड़ेगा ताकि दूसरों को मदद मिले।”
फातिमा ने बताया कि सपोर्ट ग्रुप्स और खुलकर बातचीत करने की वजह से उन्हें काफी राहत मिली और अब वह काफी बेहतर हैं। उन्होंने लंबे समय से कोई दौरा नहीं आया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us