फ्लाइट में पड़ा था दौरा, बिस्तर से उठना हो गया था मुश्किल, फातिमा ने शेयर किया अनसुना किस्सा

Views


 फातिमा सना शेख की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ‘मेट्रो... इन दिनों’ सिनेमाघरों में आएगी। वहीं ‘आप जैसा कोई’  पर रिलीज होगी। ऐसे में फातिमा इंटरव्यूज दे रही हैं और अपनी अपकमिंग फिल्मों को प्रमोट कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान, फातिमा ने बताया कि एक बार अमेरिका जाते वक्त फ्लाइट में उन्हें दौरे पड़ने लगे थे। दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दवाइयां दी गईं, लेकिन दौरे रुक नहीं रहे थे इसलिए उन्हें बहुत तेज डोज दे दिया गया।

फातिमा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे एक साथ दो तरह की दवाएं दी गईं, जबकि एपिलेप्सी में एक दवा बंद करने के बाद ही दूसरी दवा दी जाती है। मैं पूरी तरह ड्रग्ड आउट हो गई थी। इस मेडिकल इमरजेंसी की वजह से मुझे ‘सैम बहादुर’ और ‘धक धक’ की शूटिंग रोकनी पड़ी। मुझे कॉल आया कि मैम आप शूटिंग कर सकती हैं? मैं रो पड़ी क्योंकि उन दवाइयों की वजह से मेरा बिस्तर से उठना मुश्किल हो गया था।”

फातिमा ने आगे कहा, “मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रही थी, इमोशंस काबू में नहीं थे। तब मैंने इस बात को स्वीकार किया कि मुझे ये बीमारी है और मुझे लोगों को इसके बारे में पता पड़ेगा ताकि दूसरों को मदद मिले।”

फातिमा ने बताया कि सपोर्ट ग्रुप्स और खुलकर बातचीत करने की वजह से उन्हें काफी राहत मिली और अब वह काफी बेहतर हैं। उन्होंने लंबे समय से कोई दौरा नहीं आया है।