एक्टर्स से क्या खतरा है भारत को?, पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन पर बोलीं लक्ष्मी मंचू

Views


 तेलुगू एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर रोक, बल्कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स तक सीमित किए जाने पर भी सवाल उठाए। लक्ष्मी ने दोनों देशों के बीच एकता की अपील करते हुए पूछा कि आखिर भारतीयों की वह गर्मजोशी और अपनापन अब कहां खो गया है, और कलाकार देश के लिए खतरा कैसे हो सकते हैं?

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में लक्ष्मी मंचू ने कहा, “आर्ट को राजनीति से न जोड़ें। जो लोग असली समस्या हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। आप सब पर एक साथ बैन नहीं लगा सकते। हमारा डेवलपमेंट और हमारी मेहमाननवाजी कहां है? भारतीयों के तौर पर हमने इन लोगों का हमेशा खुले दिल से स्वागत किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे दिल अब कहां हैं? राजनीति अपनी जगह है, लेकिन सबको एक साथ क्यों रोकना? एक एक्टर से क्या खतरा है भारत को, और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बैन करने का क्या तुक है? कितने असुरक्षित हैं हम?”

लक्ष्मी ने यह भी कहा कि लोगों को 'डिवाइड एंड रूल' की नीति छोड़कर साझा ज़मीन तलाशनी चाहिए और असली दुश्मन के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कलाकारों के लिए अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि वे सिर्फ फिल्में बना रहे हैं, समाज का आईना दिखा रहे हैं, और उन पर पाबंदी लगाना समझ से परे है।

लक्ष्मी मंचू का साफ कहना है कि कला को सीमाओं में बांधना या कलाकारों को खतरा मानना न तो सही है और न ही भारत की परंपरा के अनुरूप।