अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान में करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोगों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में जारी है। अब इस घटना से जुड़ी की जानकारियां और लोगों की कहानियां सामने आ रही हैं। कई लोग ट्रैफिक में फंसने की वजह से अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए, तो कई लोग किसी और वजह से इस यात्रा पर नहीं गए.. एक समय पर तो उन्हें इसका दुख था कि यह अपनी फ्लाइट को समय रहते पकड़ नहीं पाए, लेकिन बाद में जब फ्लाइट के क्रैश होने की खबर सुनी तो मन ही मन भगवान को शुक्रिया भी कहा कि उनकी जान बचा ली।
ऐसी ही एक कहानी गुजरात के ही सावजी भाई टिंबाडिया की है, जो इस फ्लाइट से लंदन जाने वाले थे। एबीपी न्यूज से बात करते हुए सावजी ने बताया कि मैं अकेला ही इस फ्लाइट में यात्रा करने वाला था, टिकट भी बुक हो चुका था मेरे टिकट का नंबर ए1 था। तभी मेरे अंदर से आवाज आई कि मुझे आज नहीं जाना चाहिए। मुझे लगा कि आज का दिन ठीक नहीं है। इसके बाद मैंने अपनी टिकट को कैंसिल करा दिया और सोमवार को अपना नया टिकट बुक करा लिया।
सावजी से जब प्लेन की हालात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस वक्त मुझे पता नहीं है कि वहां पर क्या हुआ लेकिन मैंने इतना सुना है कि प्लेन क्रैश हो गया है। सावजी से जब पूछा गया कि आप बहुत भाग्यशाली रहे कि आप उस विमान में नहीं गए.. इसका जवाब देते हुए सावजी ने कहा कि मैं स्वामी नारायण भगवान का भक्त हूं.. मैं रोज ही उनकी पूजा करता हूं.. और उनके मंदिर जा रहा था । उन्होंने ही मुझे बचाया है।
इससे पहले अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अभी तक 200 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई दर्जन गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। गृहमंत्री , केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कई और नेता भी वहां पहुंचे हैं। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी की भी मृत्यु हो गई है। वह अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us