वनमंडलाधिकारी द्वारा वन प्रबंधन समितियों की समीक्षा बैठक.....

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बलौदाबाजार। 28 जून को वनमंडल अधिकारी बलौदाबाजार गणवीर धम्मशील(भा.व.से.) द्वारा बलौदाबाजार वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र देवपुर,सोनाखान,अर्जुनी के वन प्रबंधन समितियों की समीक्षा बैठक प्रशिक्षण केंद्र देवपुर में रखा गया जिसमें तीनों परिक्षेत्र के समिति अध्यक्ष/सदस्य/महिला समूह एवं समिति सचिव को वन प्रबंधन समिति की वार्षिक कार्य आयोजना में शासन द्वारा प्रदत्त काष्ठ/बांस की लाभांश राशि की उपयोग जिसमें 60% रोजगार मूलक, 20% सिंचाई सुविधा, 10% अधो संरचना विकास, 10% पेयजल के लिए राशि का उपयोग कर वार्षिक कार्य आयोजना बनाए जाने के बारे में विस्तार से बताया गया। चक्रीय निधि ऋण राशि की उपयोगिता एवं उनसे लाभ लेकर आर्थिक विकास करने को बताया गया। युवाओं के शिक्षा स्तर को बढ़ाने हेतु दो से तीन समिति मिलकर एक कोचिंग सेंटर अथवा वाचनालय स्थापना कर कंप्यूटर,किताब,लाइब्रेरी की शिक्षा देने हेतु चर्चा किया गया। 
वन प्रबंधन समिति की राशि से रोजगार मूलक कार्य कर ग्राम आर्थिक विकास किए जाने की रूपरेखा तैयार किया गया। उपस्थित वन प्रबंधन समिति के अध्यक्षों/सदस्यों एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा वन एवं वन्यप्राणी की सुरक्षा करने का शपथ लिया गया। 
उक्त समीक्षा बैठक में श्री अनिल वर्मा उपवनमण्डल अधिकारी कसडोल,श्री गजेंद्र वर्मा प्रशिक्षु Acf,वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर,सोनाखान,अर्जुनी सहित वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सदस्य/महिला समूह सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।