अब पुतिन पर ट्रंप की नजरें टेढ़ीं, बोले- खत्म करो जंग, वरना दुश्मन को सौंप देंगे अचूक सुरक्षा कवच

Views


 नीदरलैंड्स के हेग शहर में आयोजित (NATO) समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि अमेरिका यूक्रेन को और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी कड़ा संदेश दिया कि अब पुतिन को जंग खत्म करनी होगी और वे जल्द ही उनसे बात करेंगे।

यूक्रेन को मिल सकती हैं अमेरिकी मदद

ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त Patriot एयर डिफेंस सिस्टम उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने कहा, "ये मिसाइलें बहुत मुश्किल से मिलती हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि क्या इनमें से कुछ यूक्रेन को उपलब्ध कराई जा सकती हैं।"

क्या है पैट्रियट मिसाइल सिस्टम

पैट्रियट मिसाइल बैटरियां एक आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली हैं, जिन्हें अमेरिका ने विकसित किया है। इनका मुख्य उद्देश्य दुश्मन के मिसाइल, ड्रोन या लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराना होता है। यह सिस्टम कई हिस्सों से मिलकर बना होता है—जैसे कि रडार जो दुश्मन की गतिविधि को पहचानता है, कंट्रोल सिस्टम जो मिसाइल चलाने का आदेश देता है और लॉन्चर जो मिसाइल दागता है। जब कोई दुश्मन मिसाइल या विमान सीमा के पास आता है, तो यह सिस्टम उसे तुरंत ट्रैक करता है और जवाबी मिसाइल छोड़कर उसे हवा में ही खत्म कर देता है।

इस प्रणाली को "Patriot" इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका पूरा नाम है – Phased Array Tracking Radar to Intercept On Target। यह एक लंबी दूरी की सुरक्षा प्रणाली है और इसे अमेरिका ने सबसे पहले 1991 के खाड़ी युद्ध में इस्तेमाल किया था। इसके बाद से यह प्रणाली अमेरिका के साथ-साथ कई देशों जैसे जापान, जर्मनी, पोलैंड, सऊदी अरब और अब यूक्रेन में भी इस्तेमाल हो रही है। इसकी खासियत यह है कि यह बहुत तेज़ी से काम करती है और एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकती है, जिससे यह युद्ध के समय में एक मजबूत रक्षा कवच बन जाती है।

युद्ध खत्म करने की अपील

ट्रंप की यह टिप्पणी भी की- "अब पुतिन को युद्ध खत्म करना होगा" ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के साथ अपनी मीटिंग को लेकर कहा, "यह मुलाकात बहुत अच्छी रही... हम पहले थोड़े मुश्किल वक्त से गुजरे थे, लेकिन आज वो बेहद शानदार रहे।" ट्रंप का यह बयान उस ओवल ऑफिस विवाद की ओर भी इशारा करता है, जहां एक बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई थी।