सरिया/बरमकेला । पूरे प्रदेश में 16जून को ''शाला प्रवेशोत्सव'' मनाया गया। एवं पूरे छत्तीसगढ़ में 16जून से नया शिक्षा सत्र का शुभारंभ किया गया।
बरमकेला विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना में मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष राधामोहन पाणिग्राही,अति विशिष्ट अतिथि संस्था के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि चूड़ामणि पटेल, विशिष्ट अतिथि स्थानीय ग्राम पंचायत साल्हेओना के सरपंच प्रतिनिधि शौकीलाल सहिस,उप सरपंच प्रदीप पटेल के उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
शिक्षा ज्ञान से जीवन की हर लक्ष्य को प्राप्त करें:राधामोहन पाणिग्राही:-
मुख्य अतिथि राधामोहन पाणिग्राही ने बच्चों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सुधारों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
श्री पाणिग्राही ने बच्चों से कहा कि खूब पढ़ो और खूब बढ़ो और स्कूल के माध्यम से शिक्षा ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन की हर लक्ष्य को प्राप्त करेंगे जिसकी कल्पना हमारे माता-पिता करते हैं.
नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान:-
मौके पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर,पुष्प वर्षा कर,मिष्ठान खिलाकर तथा पाठ्य पुस्तक वितरण करके प्रोत्साहित किया गया.इस दौरान नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं प्रफुल्लित, हर्षित नजर आ रहे थे.नवप्रवेशी समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से उपहार स्वरूप एक-एक कलम भेंट किया गया.
इनकी रही उपस्थिति:-
संस्था के प्रभारी प्राचार्य धर्मपाल पटेल,व्याख्याता गण-आशीष पाणिग्राही,अवधराम बेहरा, श्रीमती हीना सिदार,विक्रमसिंह राजपूत,सुश्री सरिता नामदेव,लिपीक श्रीमती कुंती सिदार एवं पालक दुलोमणी एक्का मौजूद थे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us