गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एयर इंडिया का विमान एआई 171 लंदन जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टेकऑफ के चंद मिनट में ही विमान नीचे गिरने लगा और कुछ ही समय में आग के बड़े गोले में तब्दील हो गया। हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की आशंका है।
इस विमान को उड़ाने वाले पायलट और को-पायलट दोनों को काफी ज्यादा अनुभव है। विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे। वह लाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं और उन्हें 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव है। कैप्टन की सहायता करने वाले फर्स्ट ऑफिसर (को-पायलट) क्लाइव कुंदर को 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था। विमान में 230 यात्री और दो पायलटों सहित 12 चालक दल के सदस्य सवार थे।
न्यूज-18 के अनुसार, दो वरिष्ठ केबिन क्रू सदस्यों की पहचान श्रद्धा धवन और अपर्णा महादिक के रूप में की गई है। केबिन क्रू के अन्य सदस्यों में साइनिता चक्रवर्ती, नगनथोई कोंगब्रेलटपम शर्मा, दीपक पाठक, मैथिली पाटिल, इरफान शेख, लैमनुनथेम सिंगसन, रोशनी सोंघारे राजेंद्र और मनीषा थापा थे। बता दें कि एयर इंडिया का यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जो एक मध्यम आकार का, दो इंजन वाला जेट विमान है। अपनी ईंधन दक्षता, आरामदायक यात्री अनुभव और इलेक्ट्रॉनिक डिमिंग के साथ बड़ी खिड़कियों जैसी सुविधाओं के लिए पहचाना जाने वाले इस विमान ने पहली बार 15 दिसंबर, 2009 को उड़ान भरी थी।
एयर इंडिया ने जानकारी उपलब्ध कराने के लिये हॉटलाइन नंबर 18005691444 स्थापित किया है। विमान के रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद, पायलट ने अहमदाबाद के हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष को संकट की सूचना दी और उसके बाद उससे संपर्क कट गया। विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे के बाहर मेघानीनगर रिहायशी इलाके में एक अस्पताल के पास गिरा और उसमें आग लग गयी। इसके बाद काले धुयें का गुबार उठ रहे थे।
विमान में सवार यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक हैं। यात्रियों की सूची में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी का नाम भी शामिल है। अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे से सभी उड़ानों के आवागमन को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 ने अहमदाबाद से लंदन के गेटविक हवाई अड्डे के लिये अपराह्न 01:39 बजे उड़ान भरी थी।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us