विधायक कविता प्राण लहरें ने किया हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन......

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
बिलाईगढ़।  बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओडकाकन में विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें द्वारा भगवान श्री हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न किया गया।
इस अवसर पर विधायक कविता प्राण लहरें जी ने अपने उद्बोधन में कहा:
“हमारा कर्तव्य है कि हम गांवों को न केवल भौतिक सुविधाओं से जोड़ें, बल्कि उनकी आस्था और परंपराओं का भी सम्मान करें। ओडकाकन जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में बिलाईगढ़ विधानसभा के सभी ग्रामों में विकास कार्यों की गति और तेज़ की जाएगी।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती अंजू प्रेम कोशले, उपसरपंच श्रीमती अमरीका रामकुमार कोशले, डॉ. शांति वारे, दशरथ जी, नरेश बंजारे, किसन बंजारे, नंदू यादव, समारु वारे, संजय वारे, जालिम सिंह जांगड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

ग्रामीणों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा सड़क निर्माण से लंबे समय से चली आ रही परेशानी का समाधान होगा जिसके लिये विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें का ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त कीया।