पेंशनर एसोसिएशन के अतिरिक्त भवन के लिए हुआ भूमिपूजन

Views
Yuvraj Yadav-09977508311
कसडोल। नगर पंचायत कसडोल अंतर्गत पेंशनर एसोसिएशन हेतु शासन द्वारा स्वीकृत भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन कसडोल स्तिथ पेंशनर कार्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमे नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष  नागेश्वर साहू सहित पार्षदद्वय पुनेश्वर नाथ मिश्रा,अजय साहू उपस्तिथ रहे.. 
इस दौरान अध्यक्ष द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर भूमि में फावड़ा चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.. गौरतलब है कि पेंशनर एसोसियेशन नौकरी से सेवानिवृत्त कर्मचारियो का संगठन है जो कि प्रान्त जिला नगर क्षेत्र में पेंसनरो के हितों अधिकारों के लिए कार्य करता है जिसकी इकाई कसडोल में भी हैं.. अध्यक्ष श्री नागेश्वर ने बताया कि पेंशनर एसोसिएशन के लिए पूर्व में शासन द्वारा भूमि प्रदाय की गई है जिसपर एसोसिएशन की मांग पर भवन निर्माण हेतु राशि जारी की गई है जिसे लेकर पेंसनरो में उत्साह हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में प्रदेश के पेंसनरो का अमूल्य योगदान है जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार भी पेंसनरो के हितों पर ध्यान दे कार्य कर रही है आज के इस कार्यक्रम के निमित्त पेंशनर एसोसिएशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी सहित नगर के गणमान्य उपस्तिथ रहे।।।