कटवाझर में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

Views
Yuvraj Yadav-09977508311

कसडोल ,कसडोल विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम कटवाझर में शुक्रवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण के साथ ही ग्रामीणों ने विधायक श्री साहू का आत्मीय स्वागत किया।
 उन्होंने भवन का विधिवत पूजन कर फीता काटकर लोकार्पण किया इस दौरान विधायक साहू ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी भवन ग्रामीण अंचलों में बच्चों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है इस भवन के निर्माण से ग्राम कटवाझर के बच्चों को बेहतर सुविधा मिलेगी उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है और सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ग्रामवासियों ने विधायक साहू के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी भवन की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है अब बच्चों को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में प्रारंभिक शिक्षा और पोषण मिल सकेगा कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से किया गया और अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर कसडोल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  दयाराम वर्मा, जनपद सदस्य मानाराम विजन, सरपंच विमला बाई देवदास, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री गायत्री कैवर्त, योगेश बंजारे, चंदन साहू, कृष्णकुमार कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।