गाजा पट्टी में इजरायल समर्थित संगठन से सहायता आपूर्ति प्राप्त करने के लिए जाते समय रविवार को 31 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। यह जानकारी रेडक्रॉस की ओर से संचालित एक अस्पताल ने दी। इसी हॉस्पिटल में इन लोगों के शवों को लाया गया है। अस्पताल में अधिकारियों ने बताया कि 175 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन पर गोलीबारी किसने की। एसोसिएटेड प्रेस क पत्रकार ने अस्पताल में इलाज करा रहे दर्जनों घायलों को देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सेना ने सहायता वितरण स्थल की ओर जा रहे लोगों पर गोलियां चलाईं। इस मामले में इजरायली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन की ओर से सहायता आपूर्ति का वितरण किए जाने के दौरान अराजकता की स्थिति रही है। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने सहायता वितरण स्थलों के पास भीड़ पर गोलीबारी की। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रविवार से पहले कम से कम छह लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए। फाउंडेशन का कहना है कि उसके स्थलों की सुरक्षा कर रहे निजी सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ पर गोली नहीं चलाई, जबकि इजरायली सेना ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाने की बात स्वीकार की है।
मौके पर मौजूद लोगों ने क्या बताया
फाउंडेशन ने लोगों के हताहत होने की घटना पर टिप्पणी करने के अपील पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसने पहले एक बयान में कहा था कि रविवार की सुबह 16 ट्रकों से भेजी गई सहायता वितरित की गई और इस दौरान कोई घटना नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को सहायता वितरण स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर एक गोल चक्कर पर गोलीबारी हुई। यह वितरण स्थल इजराइली सेना के नियंत्रण वाला क्षेत्र है। प्रत्यक्षदर्शी इब्राहिम अबू सऊद ने बताया कि इजरायली सेना ने सहायता वितरण केंद्र की ओर बढ़ रहे लोगों पर गोलियां चलाईं। उसने कहा, ‘महिलाओं सहित कई लोग मारे गए। हम सेना से लगभग 300 मीटर दूर थे।’ अबू सऊद ने बताया कि उसने गोलीबारी के कारण घायल हुए कई लोगों को देखा जिनमें एक युवक भी शामिल था, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हम उसकी मदद नहीं कर पाए।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us