टेरीटोरियल आर्मी ने 2025 की भर्ती प्रक्रिया के तहत 62 सैनिक पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती रैली में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती रैली का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून स्थित जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट में किया जाएगा। भर्ती रैली के तहत दस्तावेजों की जांच और शारीरिक परीक्षण 14 जुलाई से 15 जुलाई 2025 के बीच होगा। वहीं, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण 16 जुलाई से 19 जुलाई 2025 के बीच होगा।
इन पदों पर निकली भर्ती
टेरीटोरियल आर्मी की इस भर्ती रैली के जरिए कुल 62 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें सबसे अधिक 49 पद सोल्जर/जनरल ड्यूटी के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा सोल्जर/आर्टिजन वुडवर्क और सोल्जर/वॉशरमैन के 2-2 पद, सोल्जर/शेफ कम्युनिटी और सोल्जर/क्लर्क के 1-1 पद, सोल्जर/आर्टिजन मेटलर्जी और सोल्जर/टेलर के 2-2 पद तथा सोल्जर/इक्विपमेंट रिपेयर के 3 पद शामिल हैं।
क्या है योग्यता
टेरीटोरियल आर्मी के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को SHAPE-I मेडिकल कैटेगरी में फिट होना चाहिए और उनका चरित्र EXEMPLARY या VERY GOOD होना अनिवार्य है। उम्मीदवार किसी भी सिविल या पुलिस केस में लिप्त नहीं होने चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान
पूर्व सैनिकों को सेवा समाप्ति के 5 साल के भीतर आवेदन करना होगा। वहीं, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय या राज्य वन विभाग से रिटायर हुई महिला कर्मियों को न्यूनतम 20 साल की सेवा होनी चाहिए।नोटिफिकेशन में आवेदन शुल्क और उम्र सीमा का जिक्र नहीं किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट territorialarmy.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us