भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। IPL स्थगित होने के बाद कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से अलग हो रहे हैं और घर लौट रहे हैं। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचाया गया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जो LSG के खिलाफ मैच खेलने लखनऊ पहुंची थी, वह शनिवार को वापस बेंगलुरु पहुंची गई है। RCB के बेंगलुरु पहुंचने का वीडियो फ्रेंचाइजी ने खुद शेयर किया। इस वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद हर कोई हैरान था।
दरअसल, इस वीडियो में हर खिलाड़ी IPL सस्पेंड होने से पहले टीम की परफॉर्मेंस और अपने अनुभव को शेयर कर रहा था। इस बीच टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खुलासा किया कि वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में टीम की कमान संभालने वाले थे।
जी हां, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे, वह लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में टीम की कमान विराट कोहली को नहीं बल्कि जितेश शर्मा को सौंपी जानी थी। हालांकि सीएसके के खिलाफ जब पाटीदार चोटिल हुए तो उस समय कोहली ने टीम को लीड किया था।
जितेश शर्मा वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, “मुझे जो अवसर दिया गया, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। वे मुझे आरसीबी की कप्तानी करने का अवसर दे रहे थे और यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं सोच रहा था कि सही कॉम्बिनेशन क्या होगा क्योंकि देवदत्त [पडिक्कल] और रजत दोनों उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह लेना एक बड़ी जिम्मेदारी थी। और पॉइंट्स टेबल में हम जिस स्थिति में थे, उसके अनुसार हम यह गेम जीत सकते थे। यह सब मेरे दिमाग में चल रहा था और उन 2-3 दिनों में कोचों और खिलाड़ियों के साथ सभी बैठकें, बल्लेबाजी क्रम, गेंदबाजों के साथ चर्चा। मुझे बहुत मजा आया।”
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन शानदार रहा है। टीम ने अभी तक खेले 11 में से 8 मैच जीते हैं और आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। बेंगलुरु को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए अब सिर्फ एक जीत की दरकार है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us