भारत सरकार ने चीन और तुर्किए के सरकारी मीडिया संस्थानों के एक्स खातों पर से अस्थायी प्रतिबंध हटा लिया है। Global Times और TRT World के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में कानूनी अनुरोध के चलते ब्लॉक कर दिया गया था। हालांकि, अब इन खातों की भारत में फिर से पहुंच बहाल कर दी गई है।
इन खातों पर बैन इसलिए लगाया गया था क्योंकि भारत को आशंका थी कि ये प्लेटफॉर्म्स झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, खासतौर पर भारतीय सेना के अभियानों को लेकर। हाल में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर सटीक हमले किए थे। उसके बाद कई विदेशी मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत के खिलाफ गलत सूचनाएं फैलती देखी गईं।
विशेष रूप से तुर्किए के TRT World और चीन के Global Times ने भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान का पक्ष लिया। इतना ही नहीं, 7 मई को Global Times ने यह झूठी रिपोर्ट चलाई कि पाकिस्तान ने एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इस पर बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने सख्त ऐतराज जताते हुए कहा, “प्रिय @globaltimesnews, कृपया तथ्यों की पुष्टि और स्रोतों की जांच करने के बाद ही ऐसी झूठी सूचनाएं फैलाएं।”
सूत्रों के अनुसार, बैन लगाए जाने से पहले भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को 8000 से ज्यादा खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। आदेश का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और स्थानीय कर्मचारियों पर जेल की सजा तक का प्रावधान था।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.......अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज.......बिलाईगढ़ में बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, विधानसभा में सरकार को घेरा.........
Weather
विज्ञापन 4
Follow us