रायपुर। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज के रायपुर ग्रामीण नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारणी की शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आज 4 मई रविवार को महादेवघाट राधा कृष्णा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया । छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज की रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री मंत्री की कार्यकारिणी ने शपथ ली। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय यादव ने की। मुख्य अतिथि महेन्द्र ओसर जी सभापति रायपुर नगरनिगम, रमेश यादव कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज, माधव यादव सचिव छत्तीसग़ढ कोसरिया यादव समाज राजेश यादव प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज, ग़ैंदू यादव संरक्षक, तुला यादव संरक्षक, लखन यादव संरक्षक , इनकी मौजदगी में शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय यादव ने रायपुर ग्रामीण के नवीन पदाधिकारी व कार्यकारणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और समाज हित में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज के रायपुर ग्रामीण के नवीन पदाधिकारी
चन्द्रप्रकाश यादव अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण
अशोक यादव उपाध्यक्ष, कन्हैया यादव
भोजराम यादव महामंत्री पुरुषोत्तम यादव महामंत्री,गोपी यादव,संगठन मंत्री
पहलाद यादव संगठन मंत्री
रामेश्वर यादव कोषाध्यक्ष , पन्ना यादव
संतोष यादव मंत्री ,चुना राम यादव जी
सुरेश यादव जी संगठन मंत्री
कन्हैया यादव ,नरेश यादव मंत्री
वासु यादन मंत्री, बेनी राम यादव मंत्री,
हेमलाल चादन मंत्री, खेलूं यादव मंत्री
मनोज यादव मीडिया प्रभारी,
ललित कुमार यादव मीडिया प्रभारी
गोपी यादव कार्यकारणी,
श्री राजु यादव, खेमु यादव,
एवं कोसरिया यादव समाज के वरिष्ठजन गणमान्य नागरिक जन मौजूद रहे
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us