पाक ने फैलाए कई झूठ, हमारे सैन्य ठिकाने सुरक्षित; सेना अब भी सतर्क: कर्नल सोफिया

Views


 भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू करने का फैसला हुआ है। पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने दोपहर भारतीय DGMO को फोन किया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने पर सहमति बनी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक खत्म हुई। वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने समकक्ष एस जयशंकर को फोन करके पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने की अपील की थी। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई करते हुए जानबूझकर आम नागरिकों और चिकित्सा केंद्रों को निशाना बना रहा है।

आपको बता दें कि यह पूरी परिस्थिति पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद से निर्मित हो रही है। इस हमले में कुल मिलाकर 28 लोग मारे गए थे। भारतीय सेना ने इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों से बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार सीमा पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और गुरुवार शाम को रॉकेट्स से हमला कर दिया।

10 May 2025, 07:34:13 PM IST

India Pakistan Tension Live Updates: संसद के विशेष सत्र की मांग

India Pakistan Tension Live Updates: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति पर कहा, 'यह बहुत ही अप्रत्याशित है कि हमें अमेरिकी राष्ट्रपति से पता चला कि यह हो गया है। भारत जो प्रश्न पूछना चाहता है, वे केवल संसद के विशेष सत्र में ही पूछे जा सकते हैं। कांग्रेस एक विशेष सत्र की मांग करती है, देश को यह जानने का हक है कि पिछले 5-7 दिनों में भारत ने क्या हासिल किया और क्या खोया। पहलगाम के पीड़ितों को यह जानने का हक है कि उन्हें न्याय मिला या नहीं।'