अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आने वाले सप्ताह में फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक 09 मई 2025 को होगी। इस दिन कंपनी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा बीते शुक्रवार को कंपनी ने एक डील की घोषणा की है। रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 25 साल के दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 40.24 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि दिसंबर तिमाही तक कंपनी के पास जीरो कर्ज है।
क्या है डील
डील के अनुसार, रिलायंस न्यू सनटेक 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) के साथ इंटीग्रेटेड 930 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति 3.53 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की प्रतिस्पर्धी स्थिर दर पर करेगी। रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस न्यू सनटेक अगले 24 महीने के भीतर एक ही स्थान पर एशिया की सबसे बड़ी एकीकृत सौर और बीईएसएस परियोजना विकसित करने एवं शुरू करने के लिए तैयार है। इस परियोजना में 10,000 करोड़ रुपये तक का पूंजी निवेश शामिल है, जो परिचालन क्षमता तथा दीर्घकालिक मूल्य सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कंपनी के शेयरों के हाल
रिलायंस पावर के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 23.26 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 16,132.16 करोड़ रुपये है। सालभर में यह शेयर 55% तक चढ़ गया है। पांच साल में इसका 2,000% से अधिक का रिटर्न है। इस दौरान इसकी कीमत 1.85 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। वहीं, लंबी अवधि में यह शेयर 275 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस 40.24 रुपये तक आ गया है। इस दौरान इसमें 86% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us