टीवी पर चलाकर छोड़ दीजिए और भूल जाइए, ओटीटी पर बच्चों को इंगेज रखेंगे ये 10 कार्टून शोज

Views

 


बच्चों को बिजी रखने के लिए बेस्ट हैं ये 10 कार्टून शोज

बच्चों को हर वक्त मोबाइल फोन देना जाहिर तौर पर ठीक नहीं है, लेकिन टीवी इस मामले में एक बेहतर विकल्प बन जाता है। क्योंकि स्क्रीन आंखों से काफी दूर होती है और आपके पास सारा एक्सेस होता है कि बच्चा किस वक्त क्या देख रहा है। ऐसे में जान लीजिए इन 10 एनिमेटेड शोज के बारे में जिन्हें आप अपने स्मार्ट टीवी पर चलाकर छोड़ सकते हैं ताकि जब आप काम में बिजी हों तब बच्चे बोर ना हों।