बलौदाबाजार। वर्तमान आधुनिकता में बढ़ते आवागमन के साधन से लोग अछूता नहीं है हर किसी व्यक्ति को आधुनिकता के हिसाब चलने का शौक है। जब शहरों में बड़े बड़े गाड़ी/कार सड़को में तेजी से दौड़ते है तो ग्रामीण युवाओं को भी गाड़ी/कार चलाने की इच्छा जागृत होता है उसी इच्छा को पूरी करने हेतु छ.ग. शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मदद से वनमंडल बलौदाबाजार के वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल के अथक प्रयास से परिक्षेत्र देवपुर में सुदुर वनांचल में निवास करने वाले ग्रामीण युवाओं/युवतियों को स्वरोजगार हेतु कार ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें ग्रामीण बढ़ चढकर भाग लेकर प्रशिक्षण का लाभ ले रहें है । कार ड्राइविंग प्रशिक्षण से उनकी मानसिक बौध्दिक का विकास हो रहा है तथा युवाओं में इस प्रशिक्षण से काफी उत्साह है ।
देवपुर में विगत एक सप्ताह से ग्रामीणों को स्काई आटोमोबाइल रायपुर द्वारा कार ड्राइविंग प्रषिक्षण दिया जा रहा है जिसमें प्रक्षिणार्थी प्रतिदिन अलग अलग समय में उपस्थित होकर 8 से 10 किमी. दूरी में कार चलाना सीख रहें है। स्काई आटोमोबाइल रायपुर द्वारा 02 कार एवं 03 प्रशिक्षकों को ड्राइविंग सिखाने हेतु भेजा गया है । प्रशिक्षकों द्वारा कार चलाने के समस्त तथ्यों को जैसेः- कार चलाने के पहले कार की हवा चेक करना, स्टेयरिंग घुमाकर देखना, गियर लगाना, कलच ब्रेक एक्सीलेटर नियंत्रण, बोनट से रोड का आंकलन करना, सीट बेल्ट लगाकर ड्राइव करना, बिना लाईसेंस के गाड़ी नही चलाना, अपने साइड में चलना, ओवरटेक नहीं करना इत्यादि को बताकर कार चलाना सिखाया रहें हैं। कार ड्राइविग प्रशिक्षण हेतु वन परिक्षेत्र देवपुर से ग्राम देवपुर, तेंदूचुंवा, धमलपुरा, बया, मेटकुला, नवाडीह, चांदन, अमरूवा, अचानकपुर, सहित वन परिक्षेत्र कोठारी, वन परिक्षेत्र सोनाखान, बारनयापारा, अर्जूनी, बल्दाकछार एवं बलौदाबाजार सेे वन प्रबंधन समिति के सदस्यों जिसमें 89 युवक एवं 4 युवति आकर प्रशिक्षण ले रहें है। इस प्रशिक्षण से ना केवल कार चलाना सिखेंगे बल्कि भविष्य में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगें। इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है इसके लिए वन विभाग एवं स्काई आटोमोबाइल रायपुर को धन्यवाद दे रहें है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us