सूरजपुर/:-- पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में नशीली दवाई लेकर सूरजपुर से भैयाथान की ओर जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में गुरूवार को थाना झिलमिली की पुलिस ने ग्राम करकोटी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित लल्लू उर्फ मोहम्मद ईस्माइल पिता मोहम्मत युसुफ उम्र 31 वर्ष निवासी कब्रिस्तान मोहल्ला सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 110 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 55000 रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, पासकल लकड़ा, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, महेन्द्र यादव, सुशील, हेमन्त सोनवानी, आरक्षक भीमेश आर्मो, निलेश, कमलेश, अवधेश, राजू, अंचल नोबिन व सैनिक अनिल सक्रिय रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us