
बीजापुर
- जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर द्वारा जिले में गारमेंट फैक्ट्री
स्थापना एवं संचालन हेतु आगामी 13 मई 2022 को सायंकाल 4 बजे तक निविदा
प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। निविदा प्रस्ताव संबंधी विस्तृत जानकारी
कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कलेक्टोरेट बीजापुर के सूचना पटल पर
देखी जा सकती है। इसके साथ ही उक्त जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यू
डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती
है।
प्रशिक्षण प्रदाता हेतु 17 मई तक रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
बीजापुर
- जिला कौशल विकास प्राधिकरण बीजापुर द्वारा राजमिस्त्री एवं प्लम्बर
प्रशिक्षण संचालन करने प्रशिक्षण प्रदाता के चयन हेतु 17 मई 2022 को
सायंकाल 4 बजे तक रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। उक्त रूचि की
अभिव्यक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण
कलेक्टोरेट बीजापुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही उक्त
जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही
डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।
ईतामपारा में ड्यूल पंप नहीं लगने की स्थिति में क्रेडा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को राशि वापस
बीजापुर
06 मई 2022- समाचार पत्र दैनिक प्रातः इंडिया में प्रकाशित खबर ‘‘ड्यूल
पंप के नाम पर चौदहवें वित्त की राशि डकार गया क्रेडा विभाग‘‘ उक्त खबर के
प्रकाशन के बाद क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी भी मनीष नेताम ने बताया कि
कार्यापालन अभियंता क्रेडा द्वारा 06 मई 2022 को नेफ्ट के माध्यम से ग्राम
पंचायत ईतामपारा को सम्पूर्ण राशि वापस कर दिया गया है।
धुर नक्सली प्रभावित बेचापाल में विद्युतीकरण से ग्रामीणों को मिली विद्युत सुविधा
शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधा के लिए हो रही है सहूलियत
बीजापुर
- जिले के दूरस्थ अंदरूनी नक्सली प्रभावित बसाहटों तथा मजरे-टोले में
ग्रिड प्रणाली एवं सौर ऊर्जा के द्वारा विद्युतीकरण किया जा रहा है। इसी
कड़ी में भैरमगढ़ ब्लाक के अंतर्गत दूरस्थ अंदरूनी धुर नक्सली प्रभावित
बेचापाल में विद्युतीकरण पूर्ण किया गया है। जिससे अब ग्रामीणों को विद्युत
सुविधा मिल रही है और घरेलू काम -काज सहित स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए
सहूलियत हो रही है। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत कनेक्शन से
वेक्सीन एवं दवाई के रख-रखाव के लिए मदद मिल रही है। यहां के रहवासी
ग्रामीण आयतू, सुकलू, सोमडू, सुकू एवं कमलू ने विद्युत सुविधा मिलने पर
प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पहले रात में घर पर सांप-बिच्छू का डर
बना रहता था, लेकिन अब बिजली लगने से दिन जैसा आभास होता है। इससे महिलाओं
को शाम में घरेलू काम करने के लिए आसानी हो रही है। वहीं घर के स्कूली
बच्चे रात में पढ़ाई कर रहे हैं। अब गांव में मनोरंजन के लिए टेलीविजन का भी
उपयोग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण
कंपनी बीजापुर के संभागीय अभियंता श्री पीआर साहू ने बताया कि उक्त दूरस्थ
क्षेत्र बेचापाल के 5 मजरा-टोला में से 2 मजरे -टोले में विद्युतीकरण पूरा
हो चुका है और 3 मजरे -टोले में विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान
में विद्युतीकृत चेरलीपारा एवं स्कूलपारा में 11 केव्ही के 0.91 किलोमीटर
एवं एलटी के 3.7 किलोमीटर लाईन का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही 25
केव्हीए क्षमता के 2 नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कर 35 बीपीएल परिवारों को
घरेलू कनेक्शन सहित उप स्वास्थ्य केन्द्र को विद्युत कनेक्शन प्रदान किया
गया है। वहीं बेचापाल ईलाके में सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थापित छत्तीसगढ़
सशस्त्र पुलिस बल के कैम्प हेतु 5 किलोमीटर 11 केव्ही एवं 0.5 किलोमीटर
एलटी लाईन का विस्तार करने सहित 100 केव्हीए क्षमता का एक नवीन
ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। बेचापाल में बिजली सुविधा को देखकर अब
अंदरूनी ईलाके के एटेपाल, तिमेनार, हिरोली आदि गांवों के ग्रामीण
विद्युतीकरण की मांग किये हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us