Reporter-sana khan
यूपी के मेरठ में बुधवार की देर शाम हादसा हो गया। गोदा में खड़े पेट्रोल के टैंकर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। टैंकर में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। जब तक आग को बुझाया जाता, देखते ही देखते दो और टैंकर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
घटना टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेद पुट्ठा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां स्थित गोदाम में पेट्रोल के टैंकर खड़े थे। देर शाम को शॉर्ट सर्किट से एक चिंगारी निकली आग एक टैंकर पर जा गिरी। पेट्रोल की दुर्गंध पाते ही चिंगारी आग का गोला बन गई और गोदाम के खाली मैदान में खड़े दो और टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया। एक साथ तीन टैंकरों में लगी आग को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर भगदड़ सी मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया, जिन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.......अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज.......बिलाईगढ़ में बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, विधानसभा में सरकार को घेरा.........
Weather
विज्ञापन 4
Follow us