वृंदावन के बांकेबिहारी महाराज को भक्तों की तरफ से तरह तरह के उपहार भेंट किये जाते रहे हैं। मंगलवार को अमेरिका से आये एनआईआई भक्त ने ठाकुर जी को डॉलर से बनी माला भेंट की। बुधवार को डॉलर वाली माला पहने ठाकुरजी का वीडियो और फोटो भी वायरल हुआ। ठाकुर जी के यह भक्त भले ही इस समय अमेरिका में रह रहे हैं लेकिन वह पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं।
बांकेबिहारी महाराज इन दिनों फूलों के बंगला में विराजित होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। भक्तों की मांग पर उनके सहयोग से ही फूल बंगला सजाया जाता है। समय-समय पर भक्तों द्वारा आराध्य को सोने-चांदी जड़ित उपहार, वस्त्र तो कभी श्रृंगार का सामान भेंट किया जाता रहा है। मंगलवार को अमेरिका से आये भक्त ने ठाकुरजी के लिये सेवायत आशीष गोस्वामी को डॉलर से बनी माला भेंट की।
इसके बाद ठाकुरजी डॉलर से बनी माला पहने नजर आये। डॉलर वाली माला पहले ठाकुर जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आशीष गोस्वामी ने बताया कि भक्त ने यह गुप्त दान किया है। वह अपनी पहचान उजागर करना नहीं चाहते। जालंधर, पंजाब के रहने वाले हैं और कई वर्षों से अमेरिका में रह रहे हैं। पहले भी परिवार के साथ दर्शन को आते रहे हैं। मंगलवार को उनके द्वारा डॉलर से बनी माला भेंट की गई।
reporter - ishu
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us