कसडोल। नवनिर्वाचित उपसरपंच समीर कैवर्त ग्राम पंचायत मोतीपुर के नए उप सरपंच होंगे। छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले समीर केवर्त को आपसी सहमति से पंचों ने ग्राम पंचायत का उप सरपंच निर्वाचित किया है। ग्राम पंचायत मोतीपुर में कई दिग्गज नेता होने के बाद भी इस बार ग्राम पंचायत में युवा को मौका दिए, इसमें उप सरपंच समीर का संघर्षशील और जुझारू व्यक्तित्व मददगार रहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता में होगा। साथ ही मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से प्रयास करेंगे। ग्राम पंचायत के रूके हुए कार्य को आगे बढ़ाएंगे,,बता दे कि समीर कैवर्त सामाजिक कार्य में निरंतर लगे रहते है,वे जनसेवा का भाव रखते है और हर परिस्थिति का सामना हंसकर करते है,समीर ने कहा कि मैं अपने गांव के विकास के लिये राजनीति में आया हु और इसके लिए मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दूंगा उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने समस्त ग्रामवासियों मार्गदर्शक गुरुजनों माता पिता और अपने मित्रता को दिया ग्राम पंचायत मोतीपुर निर्वाचित सरपंच और पंचगणों ने भी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।
उक्त अवसर पर सरपंच पार्वती राजेश ध्रुव
पंचगण रतन लाल केवट,गोकुल यादव,खिलेश्वरी साहू,मीनाकैवर्त, पूर्णनद साहू,गणेश कैवर्त, रामकुमार, लष्मी वर्मा, सत्यवती ईस्वर यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us