महाकुंभ 2025 काफी चर्चा में रहा। त्रिवेणी संगम में आज जनता से लेकर वीवीआईपी तक लोगों ने डुबकी लगाई। संगम में स्नान करने के लिए अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। ऐसे में अब कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो में कटरीना कैफ के संगम में नहाने के दौरान का है, जिसे वहां मौजूद दो लड़कों ने मिलकर बनाया था। ऐसे में अब इस वीडियो के वायरल होते ही रवीना टंडन ने उनकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है।
लड़कों ने बनाया कटरीना का नहाते हुए वीडियो
कटरीना कैफ हाल ही अपनी सास के साथ महाकुंभ संगम में स्नान करने पहुंची थी। ऐसे में अब उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके आसपास बहुत सारे आदमी उन्हें घेर कर खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कटरीना जब डुबकी लगा रही होती हैं, उसी दौरान कुछ पुरुष उनका वीडियो बनाते हुए, उनका मजाक उड़ाते हैं। दो आदमी खुद का वीडियो बनाते है। इसके बाद वो अपना कैमरा उस तरफ घुमाते हैं, जहां कटरीना कैफ डुबकी लगा रही होती हैं। वो इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है।'
वीडियो देख भड़की रवीना टंडन
इन दोनों लड़का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर न सिर्फ यूजर्स बल्कि एक्ट्रेस रवीना टंडन भी उन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। रवीना ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'यह घृणित (बहुत बुरा) है। इस तरह के लोग एक ऐसे पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और सार्थक (महत्वपूर्ण) माना जाता है।' एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बुरा... सार्वजनिक तौर पर ट्रोल किया जा रहा है।' एक व्यक्ति लिखता है, 'यह भयानक है। लोग इतने बेशर्म कैसे हैं?' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us