'ये रिश्ता क्या कहलाता है 4' के सारे कैरेक्टर्स सामने आ गए हैं। अरमान, रूही और अभिरा की पहली मुलाकात भी हो चुकी है। वहीं आज के एपिसोड में रूही के हाेने वाले पति रोहित की झलक भी दिखा दी गई है। अभी तक रूही और रोहित नहीं मिले हैं। लेकिन, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दर्शक अभी से ही एक्साइटेड हैं। उन्हें अरमान से ज्यादा राेहित पसंद आ रहे हैं। आइए जानते हैं पब्लिक और क्या-क्या बोल रही है।
नहीं पसंद आ रही रूही की एक्टिंग
लोगों को रूही का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रतीक्षा होन्मुके की
एक्टिंग पसंद नहीं आ रही है। उनका कहना है कि प्रतीक्षा बहुत सुंदर हैं
लेकिन, उन्हें उनकी एक्टिंग पर काम करना पड़ेगा। एक यूजर ने लिखा,
'प्रतीक्षा को सुधार की जरूरत है।' दूसरे ने लिखा, 'रूही सुंदर तो बहुत है।
लेकिन, बस एक्टिंग करने नहीं आती।' तीसरे ने लिखा, 'छोटी रूही बहुत कमाल
की एक्टिंग करती थी। इसलिए वो मेरी फेवरेट थी। लेकिन, ये बड़ी रूही न जाने
क्या करती है।'
सबसे ज्यादा पसंद आया रोहित का किरदार
अभिरा के बाद लोगों को सबसे ज्यादा रोहित का किरदार पसंद आ रहा है। रोहित
के सीन्स देखने के बाद लोग पागल हो गए हैं। एक ने लिखा, 'अरमान का छोटी भाई
कितना अच्छा है। ये मेरी अभिरा के लिए परफेक्ट है।' दूसरे ने लिखा, 'रोहित
कितना क्यूट और शैतान है। रूही के लिए परफेक्ट पार्टनर है। पहले उसे समझ
नहीं आएगा लेकिन, बाद में रोहित के प्यार में पागल हो जाएगी।' तीसरे ने
लिखा, 'रूही और रोहित की केमिस्ट्री देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.......अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज.......बिलाईगढ़ में बिजली संकट पर गरजीं विधायक कविता प्राण लहरें, विधानसभा में सरकार को घेरा.........
Weather
विज्ञापन 4
Follow us