विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए
धमतरी, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने 16 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
उन्होंने स्वीप और एमसीसी का नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला
पंचायत रोक्तिमा यादव और कानून व्यवस्था का नोडल अधिकारी अपर
कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक को बनाया है। इसी तरह मानव संसाधन प्रबंधन
के लिए डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, प्रशिक्षण प्रबंधन के लिए
जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी, सामग्री प्रबंधन के लिए उप संचालक
कृषि मोनेश साहू और परिवहन प्रबंधन के लिए जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कम्प्यूटर साइबर सुरक्षा और
सूचना प्रौद्योगिकी के नोडल जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी होंगे।
साथ ही इवीएम प्रबंधन के लिए संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल,
एक्सपेंडिचर निगरानी के लिए जिला कोषालय अधिकारी रोहित साहू, बैलेट
पेपर, पोस्टल बैलेट के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्था प्रदीप ठाकुर और
मीडिया के लिए उप संचालक जनसम्पर्क इस्मत दानी को नोडल अधिकारी
नियुक्त किया है। संचार योजना के लिए प्रभारी उप संचालक पंचायत श्री अविनाश
मसराम, निर्वाचकों की भूमिका हेतु विधानसभा सिहावा के लिए निर्वाचक
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री गीता रायस्त, कुरूद के लिए सोनाल डेविड
और विधानसभा धमतरी के लिए डॉ.विभोर अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया है।
शिकायत और मतदाता हेल्पलाइन के लिए डिप्टी कलेक्टर उमा राज और
ऑब्जर्वर्स के लिए जिला आबकारी अधिकारी ए.के.सिंह को नोडल अधिकारी
नियुक्त किया है।
इसी तरह मानव संसाधन प्रबंधन के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी
उपेन्द्र सिंह चंदेल को सहायक नोडल अधिकारी के तौर नियुक्त किया है।
स्वीप के लिए सहायक संचालक कौशल विकास शैलेन्द्र गुप्ता, एमसीसी के
लिए आयुक्त, नगरनिगम विनय कुमार पोयाम, सहायक परियोजना अधिकारी जिला
पंचायत धमतरी सतीश सिंह, शिकायत, मतदाता हेल्पलाइन के लिए राजस्व
निरीक्षक दीपचंद भारती और ऑब्जर्वर्स के लिए सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us