उत्तर
बस्तर कांकेर । जिले में सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पंपों की स्थापना
किया जा रहा है, जिसमें हितग्राहियों से पैसा वसूल करने की शिकायत प्राप्त
होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी
रविन्द्र कुमार देवांगन द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले के
हितग्राहियों से सोलर पंप लगाने हेतु राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त हुई
है, किसी भी हितग्राही से राशि मांग किये जाने पर उसकी सूचना तत्काल क्रेडा
विभाग के अधिकारियों को दिया जावे। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना क्रेडा
विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुमार देवांगन के मोबाईल नंम्बर
88398-43043 में संपर्क कर दिया जा सकता है, ताकि ठगी से बचा जा सके।
बी.एड.विभागीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की अनन्तिम सूची जारी दावा-आपत्ति 25 जुलाई तक आमंत्रित
उत्तर
बस्तर कांकेर । शासकीय शिक्षा महाविद्यालय बी.एड. कांकेर में विभागीय
द्विवर्षीय पाठ्यक्रम 2022-24 हेतु शिक्षा महाविद्यालय से सम्बद्व जिलों के
शासकीय स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित एवं डी.एल.एड. शिक्षक बी.एड.
प्रशिक्षण के लिए एस सी ई आर टी के वेबसाइट में निर्धारित प्रारूप में
ऑनलाइन आवेदन किया गया था। शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.
पूर्वा शर्मा ने बताया कि ई-संवर्ग व्याख्याता हेतु 5 पद, ई-संवर्ग प्रधान
पाठक उच्च प्राथमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला,
सहायक शिक्षक हेतु 4 पद, टी संवर्ग के व्याख्याता पद हेतु 5 पद, टी-संवर्ग
प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक शाला, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक
शाला, सहायक शिक्षक हेतु 03 पद, एल.बी. संवर्ग के व्याख्याता (ई और टी)
हेतु 05 पद, और एल.बी.(ई और टी) संवर्ग के लिए शिक्षक एलबी, शिक्षक पंचायत,
सहायक शिक्षक एलबी, सहायक शिक्षक पंचायत हेतु 03 पद बीएड में प्रवेश दिया
जाएगा। निर्धारित तिथि तक महाविद्यालय में 275 आवेदन प्राप्त हुए थे,
जिसका परीक्षण पश्चात चयन समिति द्वारा अनन्तिम चयन सूची जारी किया गया है।
शिक्षा महाविद्यालय कांकेर के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसे
अवलोकंन किया जा सकता है। यदि जिस अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार के दावा
आपत्ति होने पर 25 जुलाई तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय कांकेर में आवेदन
प्रस्तुत कर सकते हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us