बेमेतरा
- बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व बेमेतरा
विधायक आशीष छाबड़ा ने किया सत्याग्रह आंदोलन विधायक कार्यालय बेमेतरा से
रैली के रूप में गांधी मैदान बाजार पारा में पहुंचा जहां सत्याग्रह आंदोलन
को संबोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जब
से सत्ता में आई हैं लगातार किसान और जवानों के हितों पर कुठाराघात कर रही
है इस बार केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्र के हितों को दांव पर लगाकर
अग्नीपथ योजना भारतीय सेना में भर्ती के लिए लाई है जो जवानों की हितों और
राष्ट्र के हितों के साथ कुठाराघाट है आज पूरा देश अग्निपथ योजना के विरोध
में जल रहा है किसान और जवान विरोधी इस सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रहा
है कांग्रेस पार्टी देश के किसानों और जवानों के हितों में सदैव उनके साथ
खड़ी है आज का यह सत्याग्रह अग्निपथ जैसे काले कानून को वापस लेने के लिए
है,हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात करने वाली केंद्र सरकार
स्थाई रोजगार देने की बजाय लालीपाप दे रहे हैं,केंद्र सरकार की अग्निपथ
योजना से युवा वर्ग इधर गिरे तो कुंआ और उधर गिरे तो खाई वाली स्थिति में आ
जाएगा,इतना ही नहीं यह योजना देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रतिकूल
प्रभाव डाल सकती है। अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेकर पुरानी नीति के
अनुसार सेना भर्ती करने की मांग की है,ताकि देश की युवा शक्ति सकारात्मक
दिशा में आगे बढ़ सके और सेना को और अधिक मजबूती मिल सके,साथ ही सत्याग्रह
को जिला अध्यक्ष बंसी पटेल,शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, बेरला ब्लाक अध्यक्ष
रामेश्वर देवांगन,पार्षद मनोज शर्मा, पार्षद श्रीमती रश्मि मिश्रा,युवा
नेता अजय सेन ने भी संबोधित किया..इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक
कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस, टी. आर
जनार्दन,नेतराम निषाद,भीखम साहू,मंगत साहू,नवीन ताम्रकार, जोगिनदर छाबड़ा,
टी आर साहू, हिरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रासबिहारी कुर्रे
अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भारतभूषण साहू, भारत पटेल,मौजीराम साहू,दिनेश
पटेल,रवि परगनिया,शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिथलेश
वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,प्रवीण शर्मा,सुदर्शन साहू,सदेव
साहू,राजा साहू,यशवंत साहू,फत्ते पटेल,नोहर देवांगन,डोमनदास मानिकपुरी
घनस्याम साहू,चिंताराम कोशले,रश्मि मिश्रा,रानी सेन, रावेंद्र देवांगन,चंदू
शीतलानी,जावेद खान, शक्तिघर दीवान,कविता साहू,अयोध्या चंद्राकर, रामखिलावन
साहू, सिद्दिक खान,प्रमोद साहू,प्रमोद गौसेवक,राजेंद्र वर्मा,विजय जैन,
छगन साहू, तारण निर्मलकर, राजेश दुबे,धनजय साहू, अजय ठाकुर,भावसिंह
राज,बल्लू दाऊ,संतराम यादव,मोहित वर्मा,राम ठाकुर रामाकांत साहू,रश्मि
ताम्रकार, बालीकुमारी ध्रुव,नेहा सुराना, आरती पटेल, पी आर सिन्हा, रेहाना
रवानी, जया साहू,प्रकाश साहू,शीतराम यादव,बलवंत साहू, तखत राम साहू,बहल
वर्मा,ऋषि वर्मा, टिकेन्द्र परागनिहा,अजीत छाबड़ा,गणेश महेश्वरी, डीगम्बर
परगनिहा,रामाअवतार साहू, इंद्रचंद जैन,शंकर साहू,गणेश साहू,शंकर चौहान,
जगजीत सिंह,प्रशांत तिवारी,जनता साहू,श्रीराम यदु,नारायण साहू,रामसिंग
वर्मा,अखिलेश नामदेव, दिलहरण साहू,जीवन साहू,प्रमोद साहू,युवराज साहू,बंधु
मानिकपुरी,मानसिंह साहू,लक्ष्मण साहू,नकुल साहू,विक्की मिश्रा,वसीम
मुनीर,प्रतीक दुबे,राजू साहू,कमल साहू,ऋतिक तिवारी,वतन मिश्रा,आशीष
शर्मा,यशराज साहू,लवकुश ठाकुर,अर्पित परगनिहा,सुभांग परगनिहा,बीरेंद्र,
भारत, लल्लू कुरैशी,राजकुमार साहू,जितेंद्र ढीमर, सत्रोहन साहू,धंजय
पाठक,जयप्रकाश राज,सुनील जैन,मोनल सिन्हा, नारायण वर्मा,कुशल नायक,विजय
वर्मा,रामसिंग ठाकुर,रामसिंग साहू,मोहित वर्मा,जागरखन साहू,मनीष साहू,सहित
बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन रहे उपस्थित।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us