राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपतेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं. चौकी के मार्गदर्शन पर अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा पर कार्यवाही हेतु जिले अभियान चलाया जा रहा है। अभियान दौरान थाना प्रभारी राजेश साहू थाना डोंगरगांव नेतृत्व में आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो 16 नवंबर 2021 को थाना डोंगरगांव पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक काला नीला रंग के बजाज मोटर सायकल सीजी 08-एफ 7982 से मात्रा से अधिक शराब बिक्री करने के लिए रहा है कि सूचना पर थाना डोंगरगांव पुलिस स्टॉफ व व गवाह के रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर बताये हुए हुलिया व्यक्ति का इंतजार किया जा रहा था कि कुछ समय बाद एक व्यक्ति एक काला नीला रंग के बाजाज मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08-एफ 7982 से आते दिखा जिसे रोककर पुछताछ कर चेक किया, जो मोटर सायकल टंकी में एक थैला में 28 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब एवं मोटर सायकल के डिक्की में एक कैरी बेग में 25 पौवा अंग्रेजी गोल्डन गोवा भरा हुआ रखा मिला, जो अपना नाम संतोष गुप्ता पिता स्वयं बलदाउ प्रसाद गुप्ता उम्र 53 साल निवासी दाऊटोला थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव छग का बताया। जुमला 9.540 बल्क लीटर एवं एक मोटर सायकल बजाज कम्पनी का कीमती 30,000 रूपया जुमला कीमती 35240 रूपया को आरोपी से समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के पास शराब के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होने से आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा है।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us