प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने को बड़ी उपलब्धि बताया है।
उन्होंने कहा जब महामारी तेजी से फैल रही थी तब हमारे सामने वैक्सीनेशन
बड़ी चुनौती था। इस मुश्किल काम को हमने डिजिटल प्लेटफॉर्म कोविन (Co-WIN)
की मदद से आसान से कर लिया। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे हमें घर से बाहर
निकलते समय जूते पहनने की आदत है, उसी तरह मास्क पहनने की आदत भी बना
लीजिए।

139 करोड़ से
ज्यादा आबादी वाले भारत में वैक्सीनेशन का काम आसान नहीं था। बिना हड़बड़ी
वैक्सीनेशन का काम आराम से हो सके, इसके लिए एक प्रॉपर चैनल जरूरी था। इस
चैनल का काम किया कोविन (Co-WIN) ने बखूबी किया है। कोविड-19 महामारी से
लड़ने वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हुआ था, उसके 21 अक्टूबर को 100 करोड़
डोज पूरे हो गए। करीब 31% आबादी को दोनों डोज लग चुके हैं।कोविन प्लेटफॉर्म की मदद से
ही 100 करोड़ डोज का सफर आसानी और तेजी से पूरा हो पाया है। इस प्लेटफॉर्म
को ऐसे डिजाइन किया गया कि लोग आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। सरकार
ने इसका ऐप भी बनाया। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल
कर सकते हैं। कोविन प्लेटफॉर्म सिस्टमैटिक है। ये ऐसा सिंगल प्लेटफॉर्म है
जहां से रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us