Report by Neetu Thakur
राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव का एमओयू ट्रेनिंग पाइंट आईबीएम स्किल बिल्ड एजुकेशन फाउंडेशन नवी मुंबई के साथ 7 अक्टूबर 2021 को हुआ। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक एवं डायरेक्टर डॉण् जयंत कुमार ट्रेनिंग पाइंट आईबीएम एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् सुमन सिंह बघेलए आईक्यूएसी प्रभारी डॉण् जयसिंह साहू एवं नेक प्रभारी डॉण् हरप्रीत कौर गरचा उपस्थित थे। इस संबंध में आईबीएम से पत्राचार किया गया। डायरेक्टर जयंत कुमार ने बताया कि उनका 30 वैश्विक संगठनों से पार्टनरशिप हैए जिसमें 12 भारतीय संगठन हैए इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के माध्यम से कार्यस्थल पर कार्य करने हेतु तैयार किया जाता है। ये ट्रेनिंग कार्यक्रम 3 से 6 माह का होता है और तकनीकी भाषा के साथ.साथ स्थानीय भाषा का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था के द्वारा 7000 सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते हैं एवं अब तक 5 लाख लोगों को स्किल बिल्ड प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। महाविद्यालय की छात्राओं के हित में यह बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित होगा।
AD 02
AD 01
Subscribe Us
Most viewed
बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं :विधायक संदीप साहू
बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा में श्रमिकों के पंजीयन को लेकर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब
पवन साहू ने जीता ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव,क्षेत्र के लोगों में हर्ष.... अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन मिश्रा को 12 हजार से भी अधिक मतों से हराया.....
Weather
विज्ञापन 4
Follow us